एक थी कन्या नन्ही-सी
चंचल सी, sunny- सी
बेपरवाह - लापरवाह सी
पंखुड़ी इक कमल सी
खेलती रहती बगिया में
जैसे तितली चपल-सी
न थी दुनिया की सुद्बुध
अल्हड सी , पर अटल सी
पापा की थी princess
मम्मी की थी success
खूब पढ़ाया - खूब लिखाया
हर फील्ड में top करवाया
खेलों में भी थी वो आगे,
हर competition उसने जीत दिखाया
कोशिश करती सीखने की,
अब आदत थी उसे जीतने की
School में था लहराता परचम
Classmates भी भरते थे दम
उम्र हुई अब स्यानो की
झुमके और काजल के नैनों की
college के भी दिन आगये
top college में admission पा गए …
लड़को की भी आँखें फिरती,
जब कॉलेज में वो हिरणी चलती
हो जाते उसके तेज से घायल
पर वो थी अपनी मन की कायल
फिर आये Campus के दिन,
Job भी लग गयी कोई struggle के बिन,
मम्मी-पापा की बिटिया रानी
बन चुकी थी professionals की नानी
placement हुई दूजे शहर में
घरोंदा छोड़ उडी सहर में
काम करने के दिन आगये
corporate के नाम पर भेजा खागए
याद आये अब घर का प्यार
माँ की रोटी और पापा का दुलार
Health हो गयी थी ignore
भुजी- भुजी, रुझी -रुझी
जैसे पतझड़ का सुख बोर
सूखी-सूखी, रूखी -रूखी
नज़रें हो गयी झुकी-झुकी
चेहरे पर हो गये मोटे pimple
ध्यान न दिया, और खो गए dimple
दुनिया का ध्यान कहा था
रहते थे बड़े simple-simple
उधर माँ-पा के अरमान बढ़े
की अब बेटी की शादी करें
राज कुमार मैं चाहूंगा,
ऐसा दामाद मैं लाऊंगा
बिटिया रानी ने भी हामी भरी
सोने जैसी थी वो खरी
अरमान अब उसने भी जगाये थे
सपनो में उसके, राजा लेने आये थे
शुरू हुई अब searching –verching
Matrimony, local networking
पापा-माँ करे रोज़ shortliting
फिर बिटिया को करते forwarding
profession देख जवाब भी आये
हर कोई ऐसी कन्या चाहे
लड़को से मिलने के दिन आये
कई नए अरमान दिल में जगाये
हर लड़का मिलना चाहता
पर मिलने के बाद जवाब न आता
कोई कहता विचार न मिलें
कोई कुंडली का बहना बताता
पापा पर अब छा गयी टेंशन
क्या शादी होगी, मिलने पर पेंशन?
मम्मी ने भगवान मनाये…
कोई तो बेटी को ब्याह ले जाये
Suitable अब आये न रिश्ते
विचार हुए लोगों के सस्ते
confidence अब हो गया चूर
वो भागती थी अब दुनिया से दूर
दुनिया की यही रह गयी है रीत
सीरत को सूरत अब करती है beat
वो थे इतने भोले-भले
समझ न पाये जग के खेल निराले
अब आयी आंटी पड़ोसन
पंचायत जो करती हरदम
कहती कराओ ट्रीटमेंट चेहरे के
कहीं ये रह न जाए बिन फेरे के
मम्मी को हो गयी और भी टेंशन
रहते अब सब गुमसुम-गुमसुम
फिर एक आया रिश्ता नया
जैसा बेटी ने था चाहया
पर आत्मविश्वास खो गया
वैसा चंचल मन सो गया
हिम्मत फिर से माँ ने बांदी
बिटिया की कीमत किसी ने न जानी
अब आया मिलने का दिन
घर में पधारे बन्दे तीन
लड़का के चेहरे पर तेज
थी एक दम suitable age
कन्या बैठी सिमटी-सहमी
नज़रे नीचे, गहमी-गहमी
लड़के ने उसके मन को भांपा
कहा लड़की पसंद है पापा
लड़के की माँ ने पास बैठायी
कहा हमें तू बहुत पसंद आई
खुशी के आसूं , नैनो से फूटे
जुड़ गए सारे सपने टूटे
संस्कारों के थे वो धनि
जहा बिटिया की थी बात बनी
उसने दिल की बात बताई
की pimples से उस पर क्या बन आयी
सासु माँ थी बड़ी सयानी
कहती मेरी बिटिया रानी,
न कर चिंता, न कर परवाह
ये है product जानी –मानी
Garnier Pure Active Neem
use कर दिन में drops तीन
एक week की बात है
होंगे तेरे pimples clean
बिटिया ने ये नुस्खा अपनाया
फिर-से खिला हुआ चेहरा पाया,
अब थी वो तितली चुल-बुल
संजन संग गयी खुशियों में घुल
दूल्हे का सेहरा और डोली सजी
चले हाथों में हाथ लिए
सब थे खुश अब, सब थे राजी
जीती उस ने thi ये भी बाजी…
ये थी बिटिया की कहानी,
चहरे पर हँसी , आँखों में पानी
Please check