Wednesday 28 March 2018

ख्वाब है तू






उमंगों का सैलाब है तू
तरंगों का शबाब है तू
हर सवाल का जवाब है तू
किसी तन्हा का ख्वाब है तू

ये आखों में है स्वप्न सारे
रातों को अब चांद निहारे
तू ही लगता एक सहारा
तुझसे ही है , बाग बहारें

रौशन है तू, सूर्य सा
रौनक है ये, काया तेरी
सोने से लगता , जिस्म है
आखों में दमक है नूर सा

तू है दिशा एक अलग सी
तू है नशा इक हल्का सा
तेरा स्पर्श है सिरहन सा
जैसे सुर्ख शाम में फलक सा

पाने को तुझको कामना
इक तुझ से हो अब सामना
तुझ में कहीं घुल जाऊ मैं
तू भी मुझे अब थामना

No comments:

Post a Comment